Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 11:59

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक बार फिर से अपने प्रधानमंत्री बनने से जुड़े सवालों से बचते हुए कहा कि उनकी ऐसी कोई तमन्ना नहीं है और वह पार्टी का काम करना पसंद करेंगे।
यह पूछने पर कि वह 2014 में होने वाले आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनने पर वह अपना वित्त मंत्री किसे बनाना पसंद करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मेरी ऐसी कोई अभिलाषा नहीं है। मेरी ऐसी कोई तमन्ना नहीं है और मेरा मानना है कि जो कुछ साल मेरे पास बचे हैं उनमें कुछ अन्य काम करना पसंद करूंगा, मसलन यात्रा।’
चिदंबरम ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘सवाल के पहले हिस्से को मैं सिरे से खारिज करता हूं। इसलिए यदि मैं पहली धारणा को सिरे से खारिज कर रहा हूं तो दूसरा सवाल ही नहीं उठता। लेकिन मैं निश्चित तौर पर आपके और कई अन्य के नाम की सिफारिश नए प्रधानमंत्री के लिए कर सकता हूं।’
द इकानामिस्ट द्वारा यहां आयोजित भारत सम्मेलन में सवालों का जवाब देते हुए चिदंबरम ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बने रहना पसंद करेंगे। चिदंबरम ने कहा, ‘जब मैं कांग्रेस पार्टी की प्रदेश शाखा का महासचिव था, उस वक्त के अलावा मेरे पास पार्टी स्तर पर काम करने का पर्याप्त अवसर नहीं रहा। मैं यह साबित करना चाहता हूं कि मैं भी पार्टी का काम कर सकता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि पार्टी मुझे यात्रा करने, पढ़ने और लिखने की अनुमति देगी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 11:59