पीएम बनने के लिए फिट नहीं हैं मोदी: जेडीयू

पीएम बनने के लिए फिट नहीं हैं मोदी: जेडीयू

पीएम बनने के लिए फिट नहीं हैं मोदी: जेडीयू नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के खिलाफ नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन के विचारों का समर्थन करते हुए जदयू ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए फिट नहीं हैं और राष्ट्रीय स्तर पर उनके आगाज ने ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटका कर बेमतलब के मुद्दों पर ला दिया है।

‘कुत्ते के बच्चे’ और ‘बुर्का’ वाले मोदी के बयान पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग का हवाला देते हुए जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि गुजरात का यह व्यक्ति जब से राष्ट्रीय पटल पर आया है, उस वक्त से ड्रामा शुरू हो गया है। मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद यादव की पार्टी जदयू ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था।

यादव ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मोदी को जिम्मेदार करार दिया और कहा कि दोनों प्रमुख पार्टियां बेमतलब के मुद्दों पर भिड़ रही हैं। जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने मोदी को राष्ट्रीय नेता के तौर पर पेश करने को हास्यास्पद बताया और कहा कि वह ‘प्रधानमंत्री बनने के लिए फिट नहीं हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 09:20

comments powered by Disqus