Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 15:07
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बसपा प्रमुख मायावती सहित सभी दलों के नेताओं ने आज राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी और आसन के प्रति पूर्ण सम्मान और आस्था प्रकट की तथा सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मायावती ने उम्मीद जताई कि आसन अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक को पारित करवाने के लिए रास्ता निकालेगा। बसपा प्रमुख ने सदन के बार बार बाधित होने के लिए कल अंसारी की कड़ी आलोचना की थी।
मायावती ने गुरुवार को प्रश्नकाल खत्म होने के बाद कहा कि मैं आपका पूरा सम्मान करती हूं। मैं आसन का भी सम्मान करती हूं। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि आसन जरूर ऐसा कोई रास्ता निकालेगा जिससे लोगों की आवाज सुनी जा सके। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री और सरकार सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मियों को पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक को पारित करने में आ रही अड़चनों को दूर करने का रास्ता निकालेंगे और उन लोगों से बात करेंगे जो इसके लिए अड़चनें खड़ी कर रहे हैं।
बसपा नेता ने कहा कि ऐसे रास्ते निकाले जाने चाहिए जिससे कि सदन सुचारू रूप से चल सके और कार्यवाही को चलाने में आसन को दिक्कत नहीं हो। उन्होंने विपक्ष के नेता अरूण जेटली तथा अन्य दलों के नेताओं से अनुरोध किया कि वे दलगत राजनीति से उपर उठ कर विधेयक को पारित करवाने में सहयोग दें। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 15:07