Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 08:44

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तेलंगाना के गठन का समर्थन किया है। कांग्रेस कार्य समिति की विशेष बैठक में मंगलवार को तेलंगाना के गठन का फैसला लिया गया। यह जानकारी विश्वस्त सूत्रों ने दी। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि संपूर्ण आंध्र प्रदेश क्षेत्र के विकास के लिहाज से यह फैसला जरूरी था।
कांग्रेस कार्य समिति में चर्चा की शुरुआत करते हुए सोनिया गांधी ने इस मद्दे के ऐतिहासिक प्ररिप्रेक्ष्य को सामने रखा। उन्होंने कहा कि 2004 में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस मांग की ओर इशारा किया गया था।
उन्होंने कहा कि 2004 के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-1 के साझा न्यूनतम कार्यक्रम में भी तेलंगाना राज्य के गठन का उल्लेख किया गया था। जून 2004 में संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के संबोधन में भी इस ओर इशारा किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 08:44