पीएम संबंधी बयान पर नोटिस, मोदी ने दिया जवाब

पीएम संबंधी बयान पर नोटिस, मोदी ने दिया जवाब

पीएम संबंधी बयान पर नोटिस, मोदी ने दिया जवाब बेंगलुरु : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के स्थानीय नेता केके बेनसन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने की धमकी दी है। बेनसन ने मोदी को एक नोटिस जारी कर उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गांधी परिवार का ‘नाइट वॉचमैन’ करार देने संबंधी अपने बयान के लिए वह माफी मांगें और अपनी टिप्पणी वापस लें।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य बेनसन की ओर से पिछले महीने दिए गए नोटिस के जवाब में मोदी ने उनसे कहा है कि वह उनके खिलाफ ‘कोई गलत, मनगढ़ंत और दुस्साहसिक शिकायत नहीं करें। मोदी ने अपने वकीलों केएन सुब्बा रेड्डी और विवेक रेड्डी के जरिए नोटिस का जवाब दिया है। मोदी ने अपने जवाब में कहा कि इस सलाह के बावजूद यदि आप (बेनसन) कोई गलत और मनगढ़ंत शिकायत करते हैं तो मैं उस पर सफाई देने नहीं के लिए बाध्य ही नहीं रहूंगा बल्कि आपके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही, दीवानी और फौजदारी दोनों, भी शुरू करूंगा। और इसके जिम्मेदार सिर्फ आप होंगे।

अपने जवाब में मोदी ने इस आरोप को गलत बताया कि प्रधानमंत्री को ‘नाइट वॉचमैन’ करार देकर उन्होंने उनका अपमान किया है, उन्हें नीचा दिखाया है और सार्वजनिक रूप से उन्‍हें बदनाम किया है। मोदी ने यह भी कहा कि इस बयान के लिए माफी की मांग का समर्थन कतई नहीं किया जा सकता। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 18:39

comments powered by Disqus