'पीएम से जवाब मांगना विपक्ष का हक, तू तू-मैं मैं नहीं'

'पीएम से जवाब मांगना विपक्ष का हक, तू तू-मैं मैं नहीं'

'पीएम से जवाब मांगना विपक्ष का हक, तू तू-मैं मैं नहीं'नई दिल्ली : भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना किए जाने की उनकी शिकायत को यह कहकर आज खारिज कर दिया कि मुख्य विपक्षी दल को उनसे राजनीतिक, संवैधानिक और नैतिक जवाबदेही लेने का अधिकार है।

पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘प्रधानमंत्री से सवाल करना और उनसे राजनीतिक, संवैधानिक एवं नैतिक जवाबदेही की तलब करना विपक्ष का संवैधानिक और संसदीय कर्तव्य है। और श्रीमान प्रधानमंत्री यह कोई ‘तू तू-मैं मैं’ नहीं है।’ सिंह ने ईरान में आयोजित गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन से शुक्रवार को स्वदेश लौटते समय मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि वह विपक्ष के साथ तू तू-मैं मैं का मुकाबला नहीं करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री के पद की गरिमा बनाए रखनी है।

भाजपा ने कोल ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता बरते जाने संबंधी कैग की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार आठ दिन से संसद की कार्यवाही ठप कर रखी है। प्रसाद ने कहा, ‘अगर जनता ने आपको शासन करने का जनादेश दिया है तो उसी जनता ने विपक्ष को उनके हितों की रखवाली की जिम्मेदारी सौंपी है। इसलिए हम उन हितों की रक्षा करते रहेंगे, भले ही आप उसे तू तू-मैं मैं या चाहे जो नाम दें।’

रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में धांधली, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला, हवाई अड्डा निजीकरण में भूमि घोटाला और अब कोल ब्लॉक आवंटन जैसे आज़ादी के बाद के देश के सबसे बड़े घोटाले उनके शासन में ही क्यों हुए? उन्होंने कहा कि एक के बाद एक घोटाले होते जाने के बावजूद प्रधानमंत्री का खामोशी अख्तिायार किए रहना भी आश्चर्यजनक पहलू है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 17:15

comments powered by Disqus