पीएम से मिले चव्हाण, मुंबई हिंसा पर दी जानकारी

पीएम से मिले चव्हाण, मुंबई हिंसा पर दी जानकारी


नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें असम में जातीय संघर्ष के खिलाफ मुम्बई में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बारे में जानकारी दी।

चव्हाण ने प्रधानमंत्री से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनकी सरकार की ओर से हिंसा को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि असम में जातीय संघर्ष के खिलाफ मुम्बई में रजा अकादमी की ओर से आयोजित रैली के बाद हिंसा भड़क उठी थी।

चव्हाण ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें मुंबई में हिंसा की घटना और सरकार की ओर से उठाये गए कदमों के बारे में बताया। समझा जाता है कि चव्हाण ने मुंबई में पिछले शनिवार को हुई हिंसा में किसी तरह की साजिश की आशंका का पता लगाने के लिए खुफिया जांच कराने की मांग की। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और 54 लोग घायल हो गए थे।

इस यात्रा के दौरान चव्हाण का गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्य केंद्रीय नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 18:43

comments powered by Disqus