पीएम से मिले प्रणब सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

पीएम से मिले प्रणब सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता


नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

मुखर्जी के अलावा उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी सलमान खुर्शीद, पी. चिदम्बरम और कपिल सिब्बल सात रेसकोर्स स्थित प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर सात रेसकोर्स पहुंचे।

कांग्रेसी नेताओं की यह बैठक राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अपराह्न् चार बजे आयोजित बैठक से पहले हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 14:28

comments powered by Disqus