Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 21:40
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : केंद्र में कांग्रेस को समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर अपनी आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आवास पर दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई।
सूत्रों के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अध्यादेश का सपा मुखिया विरोध कर रहे हैं। मुलायम सिंह के अनुसार, यह अध्यादेश किसान विरोधी है और 2014 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार आने वाले मानसून सत्र में ही इस विधेयक को पारित कराना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह ने खाद्य सुरक्षा विधेयक में 10 बदलाव के सुझाव भी दिए हैं। मुलायम ने कहा है कि अगर इन सुझावों को स्वीकार नहीं किया गया तो उनकी पार्टी खाद्य सुरक्षा विधेयक का समर्थन नहीं करेगी। गौरतलब है कि कैबिनेट ने खाद्य सरकार कानून को लागू करने के लिए अध्यादेश लाने को मंजूरी दी थी।
मालूम हो कि पिछले हफ्ते मुलायम सिंह यादव ने खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोध करते हुए कहा था कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए विधेयक ला रही है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के इरादे अच्छे नहीं है। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के कारण वह अध्यादेश लाई है, जैसे पिछले चुनाव से पहले मनरेगा लाई थी। सपा इस पर गौर करेगी और देखेगी कि किसानों के हितों को नुकसान न पहुंचे।
First Published: Thursday, July 11, 2013, 21:40