पीएम,सोनिया,राहुल की तस्वीरों से सजा जयपुर

पीएम,सोनिया,राहुल की तस्वीरों से सजा जयपुर

पीएम,सोनिया,राहुल की तस्वीरों से सजा जयपुर जयपुर : राजधानी में 18 जनवरी से कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर और 20 जनवरी को आयोजित होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक के मद्देनजर गुलाबी नगरी के मुख्य मार्ग और आयोजन स्थल पार्टी के झंडों, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा महासचिव राहुल गांधी के कट आउट से सज गये है।

मनमोहन, सोनिया, राहुल और केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं की जयपुर यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गये हैं।

प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एस.पी.जी के वरिष्ठतम अधिकारियों का दल तीन दिन पहले ही जयपुर पहुंच कर उनके आने जाने वाले मार्ग, चिंतन शिविर एवं बैठक स्थल बिड़ला सभागार तथा संभावित स्थानों का दौरा कर सुरक्षा उपायों को अन्तिम रूप दे चुका है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिन्तन शिविर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक में आमंत्रित सदस्यों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे । चिन्तन शिविर स्थल पर तीन चक्रीय सुरक्षा प्रबंध किए गये हैं। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, January 16, 2013, 13:43

comments powered by Disqus