Last Updated: Monday, July 2, 2012, 21:10
मुम्बई : पाकिस्तान की जेल में बंद और मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर जल्द ही दिल्ली पहुंचेंगी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात कर अपने भाई के मामले में हस्तक्षेप व मदद की गुहार लगाएंगी।
दलबीर ने कहा, मैं सोनिया और राहुल से मिलूंगी। जल्द ही प्रधानमंत्री से भी मिलूंगी। पांच जुलाई को हमारे विदेश मंत्री पाकिस्तान की विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। मैं चाहती हूं कि उनकी बैठक में सरबजीत की रिहाई पर चर्चा हो।
दलबीर ने एक संगठन को पाकिस्तानी जेलों का दौरा करने और उन्हें वहां बंद भारतीय कैदियों की स्थिति की जांच करने की अनुमति देने की भी मांग की।
उन्होंने कहा, मैंने ज्ञापन दिया है कि भारत की ओर से एक इकाई गठित की जानी चाहिए और उसे पाकिस्तान की जेलों का दौरा करने तथा पूरी दुनिया को कैदियों की स्थिति के बारे में बताने की अनुमति मिलनी चाहिए। मैं इस समिति के गठन का इंतजार कर रही हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 21:10