Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 17:40
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच रविवार दोपहर के भोजन पर होने वाली मुलाकात से पहले गृह मंत्रालय ने शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय को 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ताओं के बारे में एक दस्तावेज सौंपा है जिसमें लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद भी शामिल है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को संपूर्ण डाजियर सौंपा है जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों के तार मुंबई हमलों से जुड़े होने के साक्ष्य हैं। इससे मुद्दे को पाकिस्तानी शिष्टमंडल के साथ उठाने में मदद मिलेगी। दस्तावेजों में हमलावरों द्वारा इस्तेमाल सिम कार्डों के बारे में भी जानकारी है।
मुंबई की एक अदालत के समक्ष कसाब का बयान और 26/11 के जांचकर्ताओं की केस डायरी, 10 हमलावरों के टेलीफोन बातचीत के अंश और अंगुलियों के निशान आदि का ब्योरा भी है। दस्तावेज में जीपीएस के फोरेंसिक विश्लेषण, आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल गोला-बारूद एवं अन्य उपकरणों की जानकारी भी शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 23:10