पीएमओ ने गिनाए देश में आर्थिक सुधारों के फायदे

पीएमओ ने गिनाए देश में आर्थिक सुधारों के फायदे

पीएमओ ने गिनाए देश में आर्थिक सुधारों के फायदेनई दिल्ली : मल्टी ब्रांड रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दिए जाने को लेकर हो रही आलोचना के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पिछले एक दशक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक सुधारों के लाभ गिनाए हैं।

पीएमओ ने माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर पर लिखा है, ‘एक दशक में 7.7 करोड़ से अधिक घर बैंकिंग सेवा से जुड़े हैं। देश में 3.4 करोड़ से अधिक परिवारों को पक्की छत मिली है। सिर्फ एक दशक में 6 करोड़ घरों को नया बिजली कनेक्शन मिला।’ प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा है कि 3.7 करोड़ से अधिक घरों को तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) तथा पाइप के जरिये रसोई घर तक प्राकृतिक गैस (पाइप गैस) पहुंची है।

पीएमओ ने कहा, ‘पिछले 10 साल में 13.7 करोड़ घरों में टेलीफोन पहुंचा।’ यह दुनिया में दूसरी सबसे तेज वृद्धि है। मल्टी-ब्रांड रिटेल सेक्टर में 51 प्रतिशत एफडीआई के अलावा विमानन क्षेत्र तथा प्रसारण क्षेत्र में विदेशी निवेश की अनुमति को लेकर विभिन्न तबकों की आलोचना के बीच पीएमओ ने यह ट्वीट किया है।

12वीं पंचवर्षीय योजना की मंजूरी के लिये बुलाई गई योजना आयोग की पूर्ण बैठक का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा था, ‘मेरा मानना है कि हम परिस्थितियां अनुकूल बना सकते हैं जिसमें 8.2 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि हासिल की जा सके। इसमें साहस और कुछ जोखिम होगा लेकिन हमें ध्यान रखना होगा कि इसे कार्यान्वित कर लिया जाए।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 19:47

comments powered by Disqus