पीओके में उतरा भारतीय सैन्‍य हेलीकॉप्टर - Zee News हिंदी

पीओके में उतरा भारतीय सैन्‍य हेलीकॉप्टर

ज़ी न्यूज ब्यूरो


 

श्रीनगर: भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर को रविवार को पाक अधिकृत कश्मीर में लैंडिंग करनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक चार सीटों वाले चीता हेलीकॉप्टर ने करगिल से लेह के लिए उड़ान भरी थी।

 

भारतीय वायुसेना का कहना है कि खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करनी पड़ी जबकि पाकिस्तानी सेना का कहना है कि हेलीकॉप्टर ने वायु सीमा का उल्लंघन किया है इसलिए उसे जबरन स्कर्दू में उताया गया।

 

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि हेलीकॉप्टर पीओके में काफी अंदर तक घुस गया और यह वायु सीमा का उल्लंघन है।

 

सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर के पायलट समेत चार लोगों को पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रहे है।

 

सूत्रों के मुताबिक राजनयिक स्तर पर हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की रिहाई की कोशिशें की जा रही है और विदेश मंत्रालय इन्हें वापस लाने के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत कर रहा है।

 

रक्षा सूत्रों के मुताबिक दो हेलीकॉप्टरों ने करगिल से लेह के लिए उड़ान भरी थी लेकिन खराब मौसम की वजह से एक हेलीकॉप्टर को पाक अधिकृत कश्मीर में लैंडिंग करनी पड़ी।

First Published: Sunday, October 23, 2011, 20:24

comments powered by Disqus