‘पीओके में चार हजार से ज्‍यादा चीनी मौजूद’ - Zee News हिंदी

‘पीओके में चार हजार से ज्‍यादा चीनी मौजूद’



नई दिल्‍ली : थल सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने बुधवार को कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चीन की सेना पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों सहित करीब चार हजार चीनी लोग मौजूद हैं. सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि वहां निर्माण कार्य कर रहे कुछ दल हैं. करीब तीन से चार हजार लोग मौजूद हैं, जिनमें कुछ लोग सुरक्षा उद्देश्यों के लिये हैं. कुछ इंजीनियर सैनिक भी हैं, जैसे हमारे पास सेना में इंजीनियर हैं. एक तरह से वे पीएलए का हिस्सा हैं.

थल सेनाध्यक्ष पीओके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. उनसे 16वें फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा स्मृति व्याख्यान के इतर यह सवाल पूछा गया था. इस व्याख्यान को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने संबोधित किया. यह वक्तव्य पीओके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों के बारे में भारत में जताई जा रही चिंताओं की पृष्ठभूमि में आया है.

भारत पीओके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों के बारे में अपनी चिंताओं से पहले ही चीन को अवगत करा चुका है. पिछले साल ये खबरें आयी थीं कि जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान द्वारा अधिकृत गिलगिट-बाल्टीस्तान क्षेत्र में करीब 11,000 चीनी सैनिक मौजूद हैं. हालांकि, चीन ने कहा था कि वह कोई गलत काम नहीं कर रहा है.

हाल ही में थलेसना के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा था कि चीनी लोग मुख्य तौर पर पीओके तथा उत्तरी क्षेत्रों में राजमार्गों और बांधों के निर्माण में लगे हैं. ये इलाके नियंत्रण रेखा के काफी निकट हैं. जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर जनरल सिंह ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ढांचा अब भी मौजूद है और बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश में हैं.

थल सेनाध्यक्ष ने कहा, ‘नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ढांचा अब भी वैसा ही बना हुआ है. सीमा पार बड़ी संख्या में आतंकवादियों का जमावड़ा है और वे घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. हम सुनिश्चित करा रहे हैं कि उनकी कोशिशें विफल हो जाएं.’ जनरल सिंह ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन हमारी सेना चौकस है और किसी भी खतरे का सामना करने के लिए तैयार है.(एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 21:59

comments powered by Disqus