Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 19:16

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने शनिवार शाम रेप की शिकार पांच वर्षीया लड़की ‘गुड़िया’ का दूसरा मेडिकल बुलेटिन जारी किया। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक ‘गुड़िया’ की सेहत में सुधार है और उस पर दवाओं का असर हो रहा है।
मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर ने कहा, ‘गुड़िया की हालत में सुधार हो रहा है। उसके पैरामीटर सामान्य हैं। लेकिन अभी उसे गहन निगरानी में रखा जा रहा है।’
डॉक्टर ने बताया कि लड़की की सर्जिकल ड्रेसिंग की गई है और अब वह होश में है। डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित बच्ची पर दवाओं का असर हो रहा है और वह अपने माता-पिता से बातचीत कर रही है।
First Published: Saturday, April 20, 2013, 19:16