‘पीड़िता को इलाज के लिए कहीं भी भेजने को तैयार’

‘पीड़िता को इलाज के लिए कहीं भी भेजने को तैयार’

‘पीड़िता को इलाज के लिए कहीं भी भेजने को तैयार’ नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में चार दिन पहले सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी 23 वर्षीय छात्रा यहां के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इसबीच, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गुरुवार को कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार उसकी हालत में सुधार होने पर बेहतर इलाज के लिए उसे दुनिया के किसी भी कोने में भेजने को तैयार है।

शीला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बेहतर इलाज के लिए हम उसे दुनिया के किसी भी कोने में ले जाने के लिए तैयार हैं। लेकिन उसे विदेश ले जाने के लिए उसकी हालत में सुधार होना होना जरूरी है क्योंकि उसकी हालत बहुत नाजुक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार, दोनों ही बेहतर इलाज को लेकर पीड़िता को विदेश ले जाने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा,‘उसकी हालत नाजुक बनी हुई है क्योंकि उसे अंदरूनी चोट लगी है।’ सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है।

शीला ने महिलाओं की सुरक्षा को बेहतर करने के उद्देश्य से आज कई उपायों की घोषणा की जिसमें महिलाओं के लिए चौबीस घंटे काम करने वाला एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 22:15

comments powered by Disqus