पीड़ितों की मदद को आगे आया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड

पीड़ितों की मदद को आगे आया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड

लखनऊ : ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने केदारनाथ तथा बद्रीनाथ समेत अनेक इलाकों में आई प्रलयंकारी बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए राहत कोष बनाते हुए मुसलमानों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग की अपील की है।

बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने आज बताया कि उत्तराखंड में आई आफत से पीड़ित लोगों के लिए संगठन ने एक राहत कोष बनाया है, जिसमें धन जुटाकर पड़ोसी राज्य की सरकार को राहत कार्यों के लिए सौंपा जाएगा। अब्बास ने सभी मुसलमानों से इंसानियत को ही अपना एकमात्र धर्म मानते हुए उत्तराखंड में पीड़ितों की मदद के लिए बनाए गए कोष में ज्यादा से ज्यादा सहयोग की अपील की है।

उन्होंने पड़ोसी राज्य में मची भारी तबाही को कुदरत के साथ खिलवाड़ का नतीजा करार दिया और कहा कि अल्लाह ने दरख्त और पहाड़ समेत पूरी कायनात में एक संतुलन बना रखा है। लेकिन इंसान पैसे की हवस में पहाड़ और पेड़ काटकर तथा समुद्र को पाटकर इमारतें बना रहा है। उत्तराखंड में टूटी कयामत इसी असंतुलन का नतीजा है। इस बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि मस्जिदों में आपदा पीड़ितों के लिए लगातार दुआएं की जा रही हैं।

मौलाना ने बताया कि उन्होंने मुस्लिम संगठनों तथा गैर सरकारी संगठनों से अपील की है कि वे उत्तराखंड पर टूटी दैवीय आपदा के पीड़ित लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। उन्होंने इस सिलसिले में एक राहत कोष बनाए जाने की जरूरत भी बताई। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 21:19

comments powered by Disqus