Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 18:45
मुंबई : आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिये गरीब परिवारों के छात्रों को आवासीय कोचिंग मुहैया कराने वाले सुपर 30 संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार को ‘पीपुल’ पत्रिका ने ‘पीपुल्स हीरो’ चुना है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि टाइम पत्रिका समूह की पीपुल पत्रिका ने अपने भारतीय संस्करण में आनंद पर एक विस्तृत फीचर प्रकाशित किया है और ‘पीपुल्स हीरो’ की सूची में शामिल किया है। आमतौर पर यह पत्रिका फिल्म और अन्य क्षेत्रों के नामचीन सितारों की खबरें छापती हैं लेकिन इस बार उसने शिक्षा के पेशे से जुड़े व्यक्ति को चुना है।
पत्रिका ने कहा, ‘आनंद ने यह अपने बूते किया है जो उल्लेखनीय है।’ विज्ञप्ति में आनंद के हवाले से कहा गया है, ‘पीपुल में जगह पाकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं कोई नामचीन सितारा नहीं हूं। मैं बस एक आम इंसान हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 18:45