Last Updated: Friday, July 6, 2012, 15:35
नई दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद ने अपने खुद के ‘पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार’ की स्थापना की है।
प्रेस परिषद ने राजा राममोहन राय राष्ट्रीय पत्रकारिता उत्कृष्टता पुरस्कार की शुरूआत की है, जिसमें एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा ग्रामीण पत्रकारिता, विकास पत्रकारिता तथा स्त्री शक्ति से संबंधित पुरस्कार हैं जिनमें विजेताओं को 50.50 हजार रुपये प्रदान किये जाएंगे।
प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने कहा, ‘पहली बार पीसीआई इस तरह के पुरस्कार देगी। इसका मकसद उन पत्रकारों को सम्मानित करना है जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 15:35