Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 14:49
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार देर रात सेना ने आतंकवादियों के समूह की पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।
जम्मू से 250 किलोमीटर दूर पुंछ जिले में बुधवार देर रात एक बजे पांच सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह ने बनवत सेक्टर से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की कोशिश की।
जवानों ने उन्हें चेतावनी दी लेकिन जब वे आगे बढ़ते रहे तो उन्हें रोकने के लिए गोलीबारी की गई। घुसपैठिए वापस पाकिस्तान की सीमा में लौट गए।
कहीं कोई आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश करने में कामयाब तो नहीं हुआ है, यह पता लगाने के लिए सेना ने नियंत्रण रेखा के आसपास मजबूत घेरा डाल दिया है।
सेना ने घुसपैठ रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर निगरानी बढ़ा दी है। हर साल सर्दियों में हिमपात की वजह से रास्ते बंद होने से पहले घुसपैठ की घटनाएं बढ़ जाती हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 14:49