पुंछ में सेना ने फिर घुसपैठ को किया नाकाम, सर्च ऑपरेशन जारी-BSF foils fresh infiltration bid in Poonch, search ops on

पुंछ में सेना ने फिर घुसपैठ को किया नाकाम, सर्च ऑपरेशन जारी

पुंछ में सेना ने फिर घुसपैठ को किया नाकाम, सर्च ऑपरेशन जारीज़ी मीडिया ब्यूरो

पुंछ: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सीमा में घुसकर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद से पाकिस्तान ने फिर एक बार नापाक कोशिश की है। गुरुवार को एक बार फिर पड़ौसी देश की सेना ने घुसपैठ का प्रयास किया जिसे भारतीय सै‍निकों ने नाकाम कर दिया।

सीमा पार से पांच आतंकी जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी बीएसएफ के जवानों ने जवाबी फायरिंग करते हुए उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। सेना इस इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है।

पाक सेना के जवान ने पुंछ के खनेतरनाला इलाके से गोलीबारी करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया। छह अगस्त को भी इसी तरह पाक सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे और उन्होंने पांच भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी।

बुधवार को भी पाक सेना उरी क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दिन भारतीय सेना प्रमुख बिक्रमसिंह भी पुंछ के करीब ही थे।

First Published: Thursday, August 8, 2013, 16:43

comments powered by Disqus