Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 08:39
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: पुणे में कल हुए सीरियल बम विस्फोट के बाद देशभर में एलर्ट जारी कर दिया गया है। यह एलर्ट 15 अगस्त के मद्देनजर भी किया गया है। विस्फोट में आतंकी साजिश की बात से इंकार नहीं किया गया है। इस बीच दिल्ली और मुंबई से एनआईए की टीमें जांच के लिए पुणे पहुंच गईं हैं।
पुणे में हुए चार सिलसिलेवार धमाकों के बाद जांच एजेंसियां अपने काम में लग चुकी है लेकिन बारह घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक धमाके को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है। अब तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि ये धमाका दरअसल आतंकी है या नहीं? बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों ने इलाके के तीन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख चुकी है लेकिन विस्फोटक रखने वालों से जुड़ी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
बम विस्फोट के बाद राजधानी दिल्ली में जगह जगह सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ आज रात सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी। यहां जगह-जगह सड़कों पर बैरीकेड लगा दिए गए और वाहनों की जांच की गयी। वहीं संसद और दूसरे महत्वपूर्ण इमारतों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने टीम अन्ना के आंदोलन स्थल जंतर मंतर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी। आंदोलन स्थल पर एक बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आधिकारिक निवास के पास की सड़कों पर भी बेरीकेड लगा दिए गए। इंडिया गेट के पास भी और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
ये विस्फोट जेएम रोड पर स्थित बाल गंधर्व थियेटर, देना बैंक की शाखा, मैक्डोनाल्ड की दुकान और गरवारे पुल के पास हुए। दूसरा धमाका बाल गंधर्व ऑडिटोरियम के बाहर हुआ। इसी ऑडिटोरियम में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे जाने वाले थे।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 08:39