पुणे विस्फोट मामला: एटीएस को सुराग मिले

पुणे विस्फोट मामला: एटीएस को सुराग मिले

पुणे विस्फोट मामला: एटीएस को सुराग मिले
मुंबई : महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को दावा किया कि पिछले दिनों पुणे में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में उसके हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की तस्वीर आई है। ये लोग संदिग्ध हालत में घूमते नजर आ रहे हैं।

उस वक्त कुछ सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे। कुछ काम कर रहे थे और उनमें इनकी तस्वीरें आई हैं। उन्होंने कहा कि हमने जांच को एक निश्चित दिशा दी है और हमारे हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। बीते 11 अगस्त को शाम 7:37 से 8:15 के बीच कम तीव्रता वाले चार विस्फोट हुए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), महाराष्ट्र एटीएस और पुणे पुलिस की अपराध शाखा विस्फोटों की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 18:36

comments powered by Disqus