पुणे विस्फोट : सबूतों का इशारा आईएम की ओर

पुणे विस्फोट : सबूतों का इशारा आईएम की ओर

पुणे/नई दिल्ली : पुणे में सीरियल ब्लास्ट के लिए कलाई घड़ियों का उपयोग किया गया था और जांचकर्ताओं द्वारा जुटाए गए सबूतों से आज ऐसा जान पड़ता है कि इन विस्फोटों में घरेलू आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का हाथ है। नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईएम मुख्य संदिग्धों में से एक है।

सू़त्रों ने कहा कि कल रात चारों निम्न तीव्रता वाले विस्फोटों के लिए देशी बम विशेष तरह से डिजायन किए गए थे जिसकी जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तीन नई खरीदी गई साइकिलें, दो कूड़ेदान एवं एक पॉलीथिन बैग में रखे गए बैटरी चालित डिटोनेटर में विस्फोट कराने के वास्ते बम सर्किट का चक्र पूरा करने के लिए जिस तरीके से स्थानीय घड़ियां टाइमर के रूप में उपयोग की गयी थीं वह आईएम द्वारा अपनाई जाने वाली तकनीक से मिलती जुलती है और आईएम का पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध है।

पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त संजीव सिंघल ने बताया कि बाल गंधर्व थियेटर के समीप विस्फोट में घायल एकमात्र व्यक्ति 33 वर्षीय दयानंद पाटिल से पूछताछ की जा रही है। सू़त्रों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने पाटिल की कुछ गतिविधियां संदिग्ध पायी हैं और उन्होंने उससे उचित ढंग से पूछताछ करने एवं उसकी पूरी पृष्ठभूमि जानने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 23:54

comments powered by Disqus