पुणे विस्फोट सुनियोजित ढंग से किया गया: गृह सचिव

पुणे विस्फोट सुनियोजित ढंग से किया गया: गृह सचिव

पुणे विस्फोट सुनियोजित ढंग से किया गया: गृह सचिव नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पुणे में कल हुए सिलसिलेवार धमाकों को सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई करार दिया है।
केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने आज कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञ दो आईईडी और चार धमाकों की प्रकृति के बारे में जांच कर रहे हैं।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘विस्फोट 500 मीटर के क्षेत्र में और 45 मिनट के भीतर हुए हैं। इससे ऐसा लगता है कि यह समन्वित कार्रवाई है। मेरा मानना है कि यह सुनियोजित ढंग से किया गया।’ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दल आज सुबह पुणे पहुंच गए और विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘दो आईईडी की जांच की गई है, जो विस्फोट नहीं किए थे। हर एक के साथ तीन डेटोनेटर थे। जांच चल रही है। हम प्रगति कर रहे हैं।’ गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि विस्फोट को लेकर फिलहाल कोई नयी जानकारी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 12:22

comments powered by Disqus