पुरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर विचार - Zee News हिंदी

पुरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर विचार



लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सोमवार को कहा कि वह अभिनेता ओम पुरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही हैं. ओम पुरी पर सांसदों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

कुमार ने लोकसभा में कहा कि यह मामला मेरे पास विचाराधीन है. मुझे विशेषाधिकार के प्रश्न पर नोटिस प्राप्त हुए हैं.

कांग्रेस सांसदों में प्रवीण सिंह ऐरॉन, जगदम्बिका पाल, विनय पांडे, हर्ष वर्धन, पी.एल. पुनिया और कमल किशोर के अलावा नेशनल कांफ्रेंस के मिर्जा महबूब बेग, व बहुजन समाज पार्टी के रमाशंकर राजभर ने पुरी के खिलाफ नोटिस दिया है.

समाजवादी पार्टी के प्रेमदास कथेरिया और शैलेंद्र कुमार ने भी पुरी के खिलाफ नोटिस दिया है.

ओम पुरी ने पिछले सप्ताह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन स्थल रामलीला मैदान पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा था कि उन्हें उस समय शर्मिदगी महसूस होती है, जब कोई आईएएस या आईपीएस अधिकारी किसी गंवार नेता को सैल्यूट करता है.

पुरी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा था कि ये अनपढ़ हैं, इनका क्या बैकग्राउंड है? आधे से अधिक सांसद गंवार हैं.

 

First Published: Monday, August 29, 2011, 15:00

comments powered by Disqus