Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 08:37
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : जांचकर्ताओं ने उस ‘आध्यात्मिक गुरु’ की पहचान कर ली है जिसके बारे में यह संदेह जताया जा रहा है कि उसने स्थानीय बसपा नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के लिए बंदूकधारियों को 50 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक की सुपारी दी थी।
सूत्रों ने बताया कि दो कथित शार्पशूटर सुनील मान एवं पुरुषोत्तम राणा से मिले ब्यौरों के आधार पर की गई जांच के बाद उन्हें इस आध्यात्मिक गुरु के बारे में पता चला। यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) छाया शर्मा ने बताया कि उसे हिरासत में नहीं लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु के पास काफी मात्रा में जमीन है जो उसने कथित रूप से विभिन्न माध्यमों से हासिल की। सूत्रों ने बताया कि इस आध्यात्मिक गुरु का जमीन के मुद्दे पर भारद्वाज से लड़ाई हुई थी। बताया जाता है कि यह स्वामीजी बहादुरगढ़ के हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्यारों को पहले हथियार, कार आदि खरीदने के लिए 10 लाख रुपये दिए गए थे। बाकी रुपए हत्या के बाद दिए जाने थे। सूत्र ने बताया कि पुलिस ने राकेश मलिक नाम के व्यक्ति के लिए `लुकआउट सर्कुलर` जारी किया था जिसने हत्यारों से भारद्वाज की हत्या के लिए सम्पर्क किया था।
मालूम हो कि भारद्वाज की 26 मार्च को दक्षिण दिल्ली के रजोकरी स्थित उसके फार्महाउस में हत्या कर दी गयी थी। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 08:37