Last Updated: Monday, April 15, 2013, 12:18

नई दिल्ली : पुलिस सुधार की आवश्यकता जताते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि पुलिस को कामकाज का बेहतर माहौल प्रदान करने की आवश्यकता है, जो दबावों से मुक्त हो ।
दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग की लोक व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शिन्दे ने कहा कि भारत में लोक व्यवस्था और पुलिस आज चुनौतियों का सामना कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाएं बढी हैं, ऐसे में पुलिस बल पर बोझ आगे और बढना है । यह दबाव हर ओर से बढेगा । न सिर्फ घटना का बेहतर ढंग से पता लगाने, जांच और अपराध रोकने बल्कि पुलिस के लिए कामकाज का बेहतर माहौल मुहैया कराने के मामलों में दबाव बढेगा ।
शिन्दे ने कहा कि मौजूदा हालात में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि मिल जुलकर मौजूदा हालात का जायजा लें और सुझाव दें। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 12:18