पुलिस ने बाबा रामदेव से स्टेडियम खाली करने को कहा

पुलिस ने बाबा रामदेव से स्टेडियम खाली करने को कहा

पुलिस ने बाबा रामदेव से स्टेडियम खाली करने को कहानई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज बाबा रामदेव से स्टेडियम खाली करने को कहा है।
योग गुरु रामदेव ने कहा है कि वह काले धन के खिलाफ अपना अनशन आज छठे दिन दोपहर से पहले समाप्त कर देंगे। उन्होंने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

अम्बेडकर स्टेडियम में रातभर रहने और इसे खाली करने से इंकार करने के बाद रामदेव ने कहा कि वह अपने समर्थकों की अपील को मान कर अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं लेकिन यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

रामदेव ने कहा कि पहले उन्होंने कहा था कि जेल में उनका अनशन समाप्त होगा। इस स्टेडियम को जेल बना दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि मेरे समर्थकों द्वारा भोजन पानी लेने के बाद मैं अपना अनशन समाप्त करूंगा । कल रात समर्थकों को भोजन पानी उपलब्ध कराया गया।’’

रामदेव ने आज सुबह अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे आज दिन में 11 बजे अपना अनशन समाप्त करने की अपील की थी ।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

योग गुरु ने कहा कि आज इतिहास बन जाएगा और वह दोपहर से पहले अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे। रामदेव ने कल देर शाम से अंबेडकर स्टेडियम में मौजूद अपने समर्थकों के साथ बैठक की ।

योग गुरु ने आज सुबह विरोध प्रदर्शन की अगली रणनीति तय करने के लिए अपने करीबी सहयोगियों से मंत्रणा की ।

कल रात उन्होंने स्टेडियम खाली करने की पुलिस की अपील को खारिज कर दिया था। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर रामदेव से स्टेडियम खाली करने को कहा था क्योंकि लाल किला इस स्टेडियम के नजदीक ही है ।

काले धन के खिलाफ अपने प्रदर्शन में कल योग गुरू ने कांग्रेस के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया और संसद मार्च के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया। देर रात रामदेव और उनके हजारों समर्थकों ने रिहा किये जाने के बावजूद स्टेडियम खाली करने से इनकार कर दिया।

विदेश से काला धन वापस लाने के लिए तत्काल कदम उठाये जाने की मांग को लेकर रामदेव ने कल ‘कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ’ का नारा दिया । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 11:24

comments powered by Disqus