Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 18:43

नई दिल्ली : महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने हेतु कठोर कानून बनाने के लिये बनाई गई समिति के अध्यक्ष और उच्चतम न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस वर्मा के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान कई प्रमुख नेता और विधिवेत्ता मौजूद थे ।
वर्मा के नाती अमिरूद्ध ने लोधी श्मशान गृह में चिता को मुखाग्नि दी जहां उनके निकट सहयोगी और पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया ।
80 वर्षीय वर्मा के परिवार में उनकी पत्नी पुष्पा और दो बेटियां सुभ्रा और रश्मी हैं । उनका कल रात मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था जहां उन्हें शुक्रवार को भर्ती कराया गया था ।
संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, अरूण जेटली, केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी, माकपा नेता वृंदा करात, जदयू नेता शरद यादव, प्रधान मंत्री के सलाहकार टी के ए नायर, चर्चित वकील राम जेठमलानी और प्रशांत भूषण तथा अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया ।
आडवाणी ने कहा कि वर्मा उन असाधारण न्यायाधीशों में शामिल हैं जिन्हें मैं जानता हूं जो अपने साहस और ईमानदारी के लिये जाने जाते थे । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 18:43