पूर्वी सिंघभूम में मिला यूरेनियम का भंडार

पूर्वी सिंघभूम में मिला यूरेनियम का भंडार

जमशेदपुर : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के एक अधिकारी ने कहा कि झारखंड के पूर्वी सिंघभूम जिले में जादुगोड़ा और नरवापहाड़ खदान क्षेत्र के बीच एक जगह पर यूरेनियम का भंडार मिला है।

यूसीआईएल कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट पूर्व) पिनाकी राय ने कहा, जादुगोड़ा और नरवापहाड़ के बीच हमारे मौजूदा यूरेनियम खदानों के बीच यूरेनियम का एक बड़ा भंडार मिला है। उन्होंने कहा कि नयी खदान के बारे में पता चलने से जादुगोड़ा (1967 में स्थापित) में देश की पहली यूरेनियम खान का समय निश्चित तौर पर बढ जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 10:21

comments powered by Disqus