`पूर्वोत्तर के उग्रवादियों को अपनी धरती का इस्‍तेमाल नहीं करने देगा बांग्लादेश`

`पूर्वोत्तर के उग्रवादियों को अपनी धरती का इस्‍तेमाल नहीं करने देगा बांग्लादेश`

सिलचर (असम): भारत में बांग्लादेश की उप उच्चायुक्त आबिदा इस्लाम ने कहा है कि उनका देश पूर्वोत्तर के किसी भी उग्रवादी समूह को विध्वंसकारी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल करने नहीं देगा। आबिदा इस्लाम ने बताया
कि बांग्लादेश इस मामले में बहुत गंभीर है और उसने इसके लिए कई ‘प्रासंगिक’ कदम भी उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के सबसे अच्छे मित्रों में से एक है। बांग्लादेश की जनता 1971 में देश की आजादी के संघर्ष में भारत की ओर से मिली मदद को हमेशा याद रखती है। इस्लाम इंडो-बांग्ला फ्रेंडशिप सोसाइटी की ओर से आयोजित एक बैठक में भाग लेने के लिए सिलचर आईं थीं। वहां उन्होंने कहा कि भारत (खासकर पूर्वोत्तर राज्यों) के साथ व्यापार और वाणिज्य के विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत और बांग्लादेश अपनी वीजा नीतियों में सुधार लाने के लिए राजी हो गए हैं। इससे जुड़े समझौते पर वर्ष 2013 के जनवरी माह में हस्ताक्षर होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी में भारत के गृहमंत्री के बांग्लादेश जाने की संभावना है। इस समझौते पर तब हस्ताक्षर हो सकते हैं। इस्लाम ने सिलचर में एक बांग्लादेश सूचना केंद्र स्थापित करने के लिए गंभीरता से विचार करने का वादा किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 15:38

comments powered by Disqus