Last Updated: Friday, August 17, 2012, 14:41
नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों, राज्य सरकारों व समुदायों की जिम्मेदारी है कि वे पूर्वोत्तर के नागरिकों की अपने-अपने कार्य स्थलों या शिक्षा संस्थानों में वापसी सुनिश्चित करें।
देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्वोत्तर के लोगों की अपने शहरों की ओर वापसी के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान जेटली ने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों को रोकना चाहिए। उन्होंने कहा, "इस दहशत को समाप्त करने का दायित्व व जिम्मेदारी हमारी है.. अफवाहें समाप्त होनी चाहिए।
जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, राजनीतिक दलों व समुदायों को एक आवाज में बोलना चाहिए और पूर्वोत्तर के लोगों की वापसी तुरंत रोकने व जो लोग अपने शहरों को लौट चुके हैं उनकी अपने-अपने कार्यस्थलों व अध्ययन केंद्रों की ओर वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में उनकी मौजूदगी एकता व अखंडता को बढ़ावा देती है। जब पूर्वोत्तर के लोगों के अंदर डर व्याप्त है और उनमें से कुछ अपने राज्यों को लौट रहे हैं, तब ऐसे में ऐसी स्थितियों से निपटना हम सभी के लिए एक चुनौती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 14:41