Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 14:42
नई दिल्ली: देश के अन्य क्षेत्रों में रह रहे पूर्वोत्तर के कुछ लोगों को निशाना बनाए जाने से वहां की आबादी में उपजे भय पर भाजपा ने आज केन्द्र से मांग की कि वह उन सभी की सुरक्षा की गारंटी दे।
विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘हम पूर्ण नैतिक समर्थन देंगे लेकिन राज्य सरकारें और केन्द्र पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा की गारंटी दे और यह सुनिश्चित करे कि वहां का एक भी व्यक्ति असुरक्षा के भय के कारण किसी राज्य से अपने मूल क्षेत्र लौटने को बाध्या नहीं हो।’ उन्होंने कहा कि विलासराव देशमुख के निधन के कारण संसद के दोनों सदनों की बैठकें कल तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं अन्यथा भाजपा आज पूर्वोत्तर के छात्रों की स्थिति का मुद्दा संसद में उठाती।
सुषमा ने लोकसभा में इस विषय पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया था।
पूर्वोत्तर के लोगों के साथ बार बार हो रही हिंसक घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, ‘कोकराझाड़ हिंसा के बाद देश के कई क्षेत्रों में पूर्वोत्तर के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके मन में भय पैदा करने के इरादे से अफवाहें फैलाई जा रही हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 14:42