पूर्वोत्तर के लोगों को खतरा नहीं: गृह सचिव

पूर्वोत्तर के लोगों को खतरा नहीं: गृह सचिव

नई दिल्ली: हमले की खबरों से खौफजदा पूर्वोत्तर के लोगों को ढांढस बंधाते हुए केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने आज कहा कि देश के किसी भी भाग में रहने वाले इस क्षेत्र के किसी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने हिंसा की खबरों को अफवाह करार दिया।

देश के अन्य भागों में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा, ‘उत्तर पूर्व के लोगों को देश के किसी भाग में कोई खतरा नहीं है।’

बेंगलूर में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों के बड़ी संख्या में पलायन की खबरों पर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बारे में प्रधान सचिव और कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक से बात की है और उन्होंने बताया है कि राज्य के किसी भाग में पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसी व्यक्ति पर कोई हमला नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘जब लोग उत्तर पूर्व जाने के लिए बेंगलूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो कर्नाटक के गृह मंत्री खुद उनके पास गए और उन्हें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है इसलिए अफवाहें रूकनी चाहिएं। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 12:41

comments powered by Disqus