Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 23:56
नई दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में पूर्वोत्तर के लोगों पर हो रहे हमलों से चिंतित गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से पूर्वोत्तर के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा है। एक पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में पूर्वात्तर के छात्रों पर हमले होने की खबरें आई हैं और ऐसी हिंसा को रोकने के लिये जल्द ही कदम उठाने चाहिए।
मंत्रालय ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिये अतिरिक्त बल को तैनात करने के लिए कहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 23:56