Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 13:22

अगरतला: भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और पड़ोसी देश बांग्लादेश में शनिवार को मध्यम तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह सूचना दी है। त्रिपुरा और दक्षिणी असम जिला प्रशासन के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक त्रिपुरा और दक्षिणी असम के अलावा बांग्लादेश के पूर्वी राज्यों में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि अगरतला में सुबह सात बजे के करीब रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता वाले भूकम्प के झटके दर्ज किए गए। भूकम्प का केन्द्र भारत बांग्लादेश सीमा पर स्थित दक्षिणी असम के करीमगंज इलाके में बताया गया है।
भारत के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भूकम्प के तेज झटकों का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया था। भारत का पूर्वोत्तर इलाका विश्व के सर्वाधिक भूकम्प संभावित क्षेत्रों में छंठे स्थान पर गिना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 11:29