Last Updated: Monday, October 15, 2012, 20:24
अगरतला : केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने सोमवार को कहा कि उग्रवाद से प्रभावित देश का पूर्वोत्तर क्षेत्र अब पहले से ज्यादा शांतिपूर्ण है और वहां संघर्ष कम से कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में अब बहुत ज्यादा हिंसक घटनाएं नहीं हो रही हैं क्योंकि बड़ी संख्या में उग्रवादी संगठनों ने हिंसा छोड़ दी है और क्षेत्र को पूरी तरह से शांतिपूर्ण बनाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने यहां अखौड़ा भूमि उत्पाद शुल्क स्टेशनों के आधारभूत ढांचों का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि कुल मिलाकर कानून व्यवस्था अब बेहतर है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 20:24