Last Updated: Friday, July 19, 2013, 16:46
नई दिल्ली : अगले लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वोत्तर राज्य पर अधिक ध्यान देने का स्पष्ट संकेत देते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि उसका क्षेत्र में 24 लोकसभा सीटों में से 20 सीट जीतने का लक्ष्य है और इसके लिए संप्रग सरकार ने कई विकास कार्यक्रमों की घोषणा की है।
केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटोवार ने कहा, ‘आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए पूर्वोत्तर अच्छी खबर लाएगा।’ उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि क्षेत्र में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी के लिए किसी तरह की चुनौती होंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से क्षेत्र में रेल नेटवर्क के विकास के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित करने और कई आधारभूत परियोजनाओं की समीक्षा के बाद घटोवार ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पूर्वोत्तर राज्यों के सम्पूर्ण विकास को प्रतिबद्ध है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व क्षेत्र के विकास पर जोर दे रहा है और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के साथ पूर्व में कई बार आधारभूत संरचना के विकास पर जोर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 16:46