‘पूर्वोत्तर में माओवादियों की मौजूदगी कम’ - Zee News हिंदी

‘पूर्वोत्तर में माओवादियों की मौजूदगी कम’

 

नई दिल्ली : गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि पूर्वोत्तर में माओवादियों की कम उपस्थिति देखी गई है और सरकार ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी के संबंध में राजनयिक चैनलों के जरिए म्यामांर और बांग्लादेश को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। चिदंबरम ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कंवर दीप सिंह, कुमार दीपक दास आदि सदस्यों के पूरक सवालों के जवाब में कहा कि हाल के महीनों में पूर्वोत्तर में माओवादियों की कम उपस्थिति देखी गयी है। उन्होंने कहा कि माओवादियों के सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल होने का कोई मामला सामने नहीं आया है।

 

चिदंबरम ने कहा कि उग्रवादियों से जब्त किए गए अधिकतर हथियारों पर चीन के चिहन होते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय उग्रवादी गुट चीन के युन्नान प्रांत और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में स्थित हथियारों के तस्करों के माध्यम से हथियार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हथियारों की तस्करी के संबंध में म्यामांर और बांग्लादेश को राजनयिक चैनलों के माध्यम से समय-समय पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की ओर से काफी अच्छा सहयोग मिला है वहीं म्यामां में नयी सरकार बनने के बाद सहयोग में सुधार हुआ है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 15:17

comments powered by Disqus