‘पूर्वोत्तर में राजनीति को प्रभावित कर रहे घुसैपैठिये’

‘पूर्वोत्तर में राजनीति को प्रभावित कर रहे घुसैपैठिये’

‘पूर्वोत्तर में राजनीति को प्रभावित कर रहे घुसैपैठिये’रायपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने दावा किया कि बांग्लादेशी घुसपैठिये पूर्वोत्तर की राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं और सीमापार के इन ‘अवांछित तत्वों’ ने असम में सरकार पर कब्जा कर रखा है।

यहां आरएसएस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के खत्म होने पर दिए भाषण में भागवत ने कहा कि इन घुसपैठियों ने मतदाताओं की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है और देश में राजनीति को प्रभावित किया है। उन्होंने असम जैसे राज्यों में सरकार चलाने के लिए सत्ता में पहुंच बना ली है। उन्होंने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का सही ढंग से सीमांकन होना चाहिए ताकि देश में अवैध घुसपैठ को रोका जा सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 09:33

comments powered by Disqus