Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 13:54
इंफाल : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी से किसी को लाभ नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर में नगा समुदाय के लिए स्वायत्त राज्य बनाने की कोई योजना नहीं है।
संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्रियों के साथ मणिपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने यहां दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर आर्थिक नाकेबंदी का जिक्र करते हुए एक जनसभा में कहा कि इनसे किसी को फायदा नहीं हुआ। केवल आम आदमी की हार हुई है। उत्तर-पूर्व में नगाओं के लिए स्वायत्त राज्य बनाने की केंद्र की योजना संबंधी हालिया खबरों पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। मणिपुर की अखंडता को अक्षुण्ण रखा जाएगा और यह राज्य संघ का महत्वपूर्ण हिस्सा है।’ जब उन्होंने कहा कि मणिपुर में क्षेत्रीय सुरक्षा का मुद्दा बहुत संवेदनशील है तो मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया।
संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हालिया आर्थिक नाकेबंदी से लोग प्रभावित हुए हैं और सभी युवाओं को राज्य में स्थिति सामान्य करने की दिशा में काम करना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा मणिपुर की जनता के साथ मिलकर काम करने की बात करते हुए सोनिया ने कहा, ‘नई दिल्ली इंफाल से दूर हो सकती है लेकिन प्रधानमंत्री सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार संवेदनशील है।’ उन्होंने कहा कि बातचीत के माध्यम से सभी आकांक्षाओं पर ध्यान दिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार मणिपुर का त्वरित विकास चाहती है जिसके लिए वह प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह मणिपुर में परियोजनाओं के उचित तरीके से लागू होने से खुश हैं। मणिपुर के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने अनेक क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सोनिया ने कुकी उग्रवादियों समेत कुछ उग्रवादी संगठनों को बातचीत के लिए तैयार करने पर राज्य सरकार का आभार जताया और कहा कि बातचीत से सभी समस्याओं का समाधान खोजा जा सकता है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह ने इस मौके पर केंद्र से और अधिक मदद की मांग की, जिस पर केंद्रीय नेताओं ने उन्हें सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पहले सिंह और सोनिया ने नए विधानसभा परिसर और सिटी कन्वेंशन सेंटर के साथ मणिपुर फिल्म विकास निगम परिसर और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन किया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 21:49