पृथक तेलंगाना के गठन के पक्ष में भाजपा

पृथक तेलंगाना के गठन के पक्ष में भाजपा

नई दिल्ली : तेलांगना के मुद्दे पर आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस में आंतरिक समस्याएं सामने आने के बीच भाजपा ने अगले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पृथक राज्य के गठन का आज पुरजोर समर्थन किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के प्रति सचेत किया।

उन्होंने कहा, ‘आंध्रप्रदेश के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करें। आप इस बारे में पहले ही विलंब कर चुके हैं। आपने चुनावी घोषणा पत्र में लोगों से इसका वायदा किया था।’ नायडू ने कांग्रेस की ओर से जटिल मुद्दों को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ देने की गलत बताया।

पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ‘आपको आंध्रप्रदेश में दो राज्य का गठन करने पर काम करना होगा।’ बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड जाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए नायडू ने राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं के दौरे पर सवाल उठाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 15:23

comments powered by Disqus