Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 08:47
निजामाबाद (आंध्रप्रदेश) : तेलंगाना मुद्दे को उठाते हुए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने बुधवार को कहा कि यूपीए सरकार को अनिर्णय की स्थिति समाप्त करते हुए संसद के शीतकालीन सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए जरूरी विधेयक पेश करना चाहिए।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने वादों से पीछे हट रही है। उन्होंने सरकार से अपनी अनिर्णय की स्थिति से बाहर निकलकर नए साल पर पृथक तेलंगाना राज्य के सपने को सच करने की मांग की।
आडवाणी ने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि तेलंगाना के लोगों की यह इच्छा वर्ष 2012 में पूरी हो जाएगी। एक जनवरी 2012 को पृथक तेलंगाना राज्य का सपना सच्चाई में बदल सकता है, अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सख्ती से निर्णय लें और संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में आवश्यक विधेयक को पेश किया जाए।’ आडवाणी ने कहा कि तेलंगाना के निर्माण के लिए राज्य विधानसभा में किसी प्रस्ताव की जरूरत नहीं है और संसद के शीत सत्र में ही पृथक राज्य का निर्माण कर सकती है।
अपनी यात्रा के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी ने कहा, ‘केन्द्र सरकार (यूपीए) के तत्कालीन गृहमंत्री ने इसकी घोषणा की थी, मगर उसके 15 दिनों के भीतर ही वह अपने वादे से पीछे हट गए। इसी कारण से राज्य के उस हिस्से की स्थिति ऐसी है, जैसी पिछले 60 साल में देश के किसी भी भाग में नहीं देखी गयी।’ उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुख की बात है कि सिर्फ सरकार की ओर से निर्णय नहीं लिए जाने के कारण युवक आत्महत्या कर रहे हैं।’
आडवाणी ने झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के निर्माण का हवाला देते हुए कहा कि दो अविभाजित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सार्वजनिक तौर पर इनके निर्माण का विरोध किया था। उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमने यह निर्णय किया कि केन्द्र की राजग सरकार इन राज्यों का निर्माण करेगी क्योंकि अनुच्छेद तीन के तहत पृथक राज्यों का निर्माण केन्द्र सरकार और संसद की जिम्मेदारी है।’
भाजपा नेता ने कहा कि अगर राज्य विधानसभा में पृथक तेलंगाना के निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव पारित करना जरूरी नहीं है तो सरकार अपनी इच्छाशक्ति से संसद में मुख्य विपक्षी दलों, खासतौर पर भाजपा की मदद से शीतकालीन सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए विधेयक पारित कर सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 16:09