पृथक तेलंगाना पर प्रस्ताव लाए सरकार : भाजपा

पृथक तेलंगाना पर प्रस्ताव लाए सरकार : भाजपा

नई दिल्ली : भाजपा ने आज कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार से कहा कि वह अपने गले की फांस बन चुके पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के मुद्दे पर बार-बार बैठकें करने की टालू नीति अपनाने की बजाय संसद के अगले सत्र में यह नया प्रदेश बनाने का प्रस्ताव लाए जिसका वह समर्थन करेगी।

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा कि संप्रग सरकार पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा करने के तुरंत बाद उससे पीछे हट गई और उसके इस ढुलमुल रूख के कारण ही आज यह समस्या इतनी उलझ गई है। उन्होंने कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा से पीछे हट जाने के बाद से सरकार तीन सर्वदलीय बैठकें कर चुकी है, जो बेनतीजा रहीं। आज की बैठक में भी कोई फैसला नहीं किया गया।

जावड़ेकर ने कहा कि सरकार फरवरी में होने वाले संसद के आगामी सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य के गठन करने का प्रस्ताव लाए और भाजपा उसका समर्थन करेगी। आज की सर्वदलीय बैठक के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने ऐलान किया कि तेलंगाना मुद्दे पर बहुप्रतीक्षित फैसला महीने भर में किया जाएगा।

शिन्दे ने कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश की आठ राजनीतिक पार्टियों के साथ आज बैठक की और सभी का नजरिया जाना। पार्टियों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि तेलंगाना मुद्दे पर फैसला जल्द से जल्द किया जाएगा। कांग्रेस, भाजपा, टीआरएस, माकपा, भाकपा, तेदेपा, एमआईएम और वाईएसआर कांग्रेस के दो दो प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 17:46

comments powered by Disqus