Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 15:49

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: यूपीए से नाराज चल रहे एनसीपी चीफ शरद पवार को मनाने के लिए कांग्रेस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की बलि ले सकती है। सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा कि पृथ्वीराज चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है। आलाकमान चव्हाण को और मोहलत देने के मूड में नहीं है इसलिए सोनिया गांधी ने चव्हाण को दिल्ली तलब किया है।
एनसीपी चीफ शरद पवार की नाराजगी झेल रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ पार्टी के विधायकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के 60 विधायकों ने चव्हाण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन विधायकों ने चव्हाण की कार्यशैली पर आपत्ति जताई है। विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे से चव्हाण की शिकायत की है।
उन्होंने ठाकरे को खत लिखकर मांग की है कि चव्हाण को कार्यशैली बदलने के लिए कहा जाए। विधायकों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण मसलों पर फैसले नहीं ले पा रहे हैं। गौरतलब है कि चव्हाण के मसले पर सरकार में सहयोगी एनसीपी के 24 विधायक पहले से ही नाराज चल रहे हैं।
महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार है। सूत्रों की मानें तो रिश्तों में खटास की असली वजह मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण का सिंचाई घोटाले पर दिया गया बयान है।
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 15:49