Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 18:27

नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार एस श्रीसंत और दो अन्य क्रिकेटरों को पेटा ने कुत्तों और बिल्लियों की नसबंदी का विज्ञापन करके अपनी साख सुधारने की पेशकश की है।
पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स (पेटा) ने राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण से अनुरोध करते हुए कहा,‘‘ हम आपको आम जनता में अपनी साख सुधारने और इस विवाद पर से ध्यान हटाने का मौका देना चाहते हैं।
पेटा के विज्ञापन में एक अलग तरह की फिक्सिंग का मौका - कुत्ते और बिल्लियों की नसबंदी का। इसके लिये कोई आपको ‘आउट’ नहीं कहेगा।’’ इसने कहा,‘‘अनियंत्रित प्रजनन और अच्छे घरों के अभाव में दुनिया भर में लाखों कुत्ते और बिल्ली बदहाल हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 22, 2013, 18:27