पेट्रोल की कीमतों में फिर लगी आग - Zee News हिंदी

पेट्रोल की कीमतों में फिर लगी आग

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल के दाम में 1.80 से 1.91 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। नई दरें गुरुवार आधी रात से प्रभावी हो जाएंगी। पिछले एक साल में नौवीं बार पेट्रोल के दाम तेल कंपनियों ने बढ़ाए हैं। बीते दो-तीन दिनों से पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के कयास लगाए जा रहे थे।

 

पेट्रोल की कीमतों में इजाफे के बाद दिल्ली में अब उपभोक्ताओं को 66.84 रुपए प्रति लीटर की जगह 68.66 रुपए प्रति लीटर कीमत चुकानी पड़ेगी। दिल्ली में 1.80 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी तरह से मुंबई में 71. 92 रुपए में 1.89 रुपये की वृद्धि के साथ 73.81 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 71.28 रुपए में1.87 रुपये की वृद्धि के साथ 73.15 रुपए और चेन्नई में 70.82 रुपए की जगह 1.91 रुपये की वृद्धि के साथ 72.73 रुपए प्रति लीटर की दर से उपभोक्ताओं को कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने से कच्चे तेल का आयात महंगा हो गया था, जिसके मद्देनजर पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.82 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए। खास बात यह है कि पेट्रोल के दाम बढ़ाने का फैसला उस दिन लिया गया है, जब 22 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के आज जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 12.21 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई।

 

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने इससे पहले 16 सितंबर को पेट्रोल के दाम 3.14 रुपए लीटर बढ़ाए थे। उस समय रुपया 48 रुपए प्रति डॉलर पर था। अब रुपये में और कमजोरी आ चुकी है। आज रुपया 49.14-15 प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले साल जून में सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रणमुक्त कर दिया था। लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों को कीमत वृद्धि से पहले पेट्रोलियम मंत्रालय से सलाह लेनी पड़ती है।

First Published: Friday, November 4, 2011, 10:51

comments powered by Disqus