Last Updated: Monday, March 4, 2013, 12:35
नई दिल्ली : पेट्रोल की कीमत में की गई बढ़ोतरी वापस लेने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा अन्य पार्टियों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर हंगामा किया।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी। पेट्रोल की कीमत में एक मार्च से विभिन्न करों के अतिरिक्त 1.40 रुपये की वृद्धि हुई है। पिछले दो सप्ताह में पेट्रोल की कीमत में यह दूसरी वृद्धि है। इससे पहले 15 फरवरी को भी पेट्रोल की कीमत में 1.50 रुपये की वृद्धि की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 12:35